हिंदी कविता - जिंदगी

Hindi कविता, ऐसी जिंदगी  - दोस्तों , आज हम आपके साथ यहाँ जो कविता साझा कर रहे हैं वह संक्षेप में  एक ऐसी जिंदगी को दर्शाता है जो वास्तव में हर व्यक्ति कहीं न कहीं उससे जुड़ा हुआ है आशा है आपको भी तथ्यात्मक रूप से पसंद आएगी




ज़िन्दगी
Hindi Poetry | gskidiary 

" जिंदगी "


घनघोर रात में चाँद खूबसूरत नज़र आता है।
चांदनी में डूबा धरती आसमान नज़र आता है।। 

कोई देखे तो मेरे दिल में उतरकर एक बार।
फिर जाने मुझमें कितना रेगिस्तान नज़र आता है।। 

बेवफ़ा जिंदगी के अनगिनत दर्द मिले जबसे।
मुझे दोस्तों में ही राहत की दवा नज़र आता है।। 

जबसे जिया है मैंने जिंदगी शराफ़त का।
मुझे हर कोई बस क़ाफिर नज़र आता है।। 

राज़ महलों के छिप जाते हैँ कहानी बनकर।
बस साथ तेरा मेरा ही सबको बदनाम नज़र आता है।।

Post a Comment

0 Comments