![]() |
| माता रानी का भजन | नवरात्रि भजन |
माता जी का भजन
(फिल्मी तर्ज: जिएं तो जिएं कैसे...)
मनाएँ तो मनाएँ कैसे माँ हम तुझे-2
प्यासी हैं ये अँखिया तेरा दरश मिले-2
मनाएँ तो मनाएँ कैसे माँ हम तुझे-2
माँ तूने भी जो ठुकराया तो, जिंदगी ये क्या होगी-2
फिर तो पीर हृदय की न मुख से बयाँ होगी-2
मुझे बनाओ या बिगाड़ो सब तेरे हाथ में,
सब सौंप दिया माँ तेरे हाथ में
मनाएँ तो मनाएँ कैसे माँ हम तुझे-2
माता मुझे ले लो शरण, सुख से मैं जी लूँगा-2
अमृत समझ विष भी तेरे हाथों से पी लूंगा-2
माँ अब ये दूरी सह न सकूँगा, जी न सकूँगा मर भी न सकूँगा
मनाएँ तो मनाएँ कैसे माँ हम तुझे-2
वरद हस्त रख कर सारी पीड़ा मिटा देना-2
कामना पूरी करना माँ, ममता लुटा देना-2
कैसे पुकारूँ , तू घर मेरे आये, दरश दिखाए गले से लगाये
अब तो आ जाओ माँ मेरे घर पे-2
जाने-अनजाने कितने हैं पाप करे
मनाएँ तो मनाएँ कैसे माँ हम तुझे-2

0 Comments
यदि आप हमारे साथ कुछ साझा करना चाहते हैं तो बेझिझक हमें लिखें | सम्भव हुआ तो हम आपके लेख भी अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे |