![]() |
| Mata ji ke bhajan | gskidiary | image source:google |
माता जी के भजन
(फिल्मी तर्ज: आने से उसके आये बाहर)
हर ओर होते जय जयकार
करते हैं हम सब दिल से पुकार
आओ शेरावाली माँ, ओ मेरी मैया
जगत कल्याणी है, मेरी मैया।।
सौम्य रूपों वाली, तेरे दर्शन को प्यासे हैं नैना।
तेरे आने की आस में माँ, कटते हैं मेरे दिन और रैना।
अब तुझको ही , मेरे कष्टों की रैना मिटानी है मेरी मैया
तू जगत कल्याणी है मेरी मैया...!
तीनों लोकों में माँ, लगती सबसे प्यारी तुम्ही हो
राजा ओ रंक सभी के भाग्य सँवारी तुम्ही हो।
हम बच्चों की लाज भी माँ तुझको बचानी है मेरी मैया
तुझे ममता लुटानी है मेरी मैया...!
हुई दुनिया दीवानी है मेरी मैया।
तू जगत कल्याणी है, मेरी मैया।।

0 Comments
यदि आप हमारे साथ कुछ साझा करना चाहते हैं तो बेझिझक हमें लिखें | सम्भव हुआ तो हम आपके लेख भी अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे |