![]() |
Tujhe| gskidiary |
तुझे छोड़ भला कैसे जाऊँगा मैं
हाथ थामोगे तो उम्र भर निभाऊँगा मैं।
मेरे प्रेम के बस तुम ही हक़दार हो
वचन सात न बिसरा पाऊँगा मैं।।
पराया न कहना न समझना कभी तू मुझे
विदा करके ससम्मान पीहर से लाऊँगा मैं।
किसी ओर की तरफ़ कभी देखूं नहीं
तुझी को नज़र में ऐसे बसाऊँगा मैं।।
यदि शक्ति सी तुम बन जाओ तो
स्वयँ को शिव सा बनाऊँगा मैं।।
0 Comments
यदि आप हमारे साथ कुछ साझा करना चाहते हैं तो बेझिझक हमें लिखें | सम्भव हुआ तो हम आपके लेख भी अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे |