Tujhe | तुझे

Tujhe |तुझे | best hindi gazal | best gazal collection | Gazal-gskidiary
Tujhe| gskidiary

 

तुझे छोड़ भला कैसे जाऊँगा मैं

हाथ थामोगे तो उम्र भर निभाऊँगा मैं।


मेरे प्रेम के बस तुम ही हक़दार हो

वचन सात न बिसरा पाऊँगा मैं।।


पराया न कहना न समझना कभी तू मुझे

विदा करके ससम्मान पीहर से लाऊँगा मैं।


किसी ओर की तरफ़ कभी देखूं नहीं

तुझी को नज़र में ऐसे बसाऊँगा मैं।।


यदि शक्ति सी तुम बन जाओ तो

स्वयँ को शिव सा बनाऊँगा मैं।।

Post a Comment

0 Comments