माता जी का "भोग" भजन| Mata ji ka Bhog Bhajan

माता जी का "भोग" भजन| Mata ji ka Bhog Bhajan| Bhog geet| lovely bhajan maiya ka bhog| Aao Bhog lagao meri maiya| best bhajan hindi| hindi poetry| Bhajan kavita hindi- gskidiary
माता जी का भोग| gskidiary

 माता जी का "भोग" भजन

माँ अम्बे मैया आइये, माँ आदि शक्ति आइये-2
प्रेम से भोग लगाईये
मैया भाव के भोग लगाईये

आपका ही दिया मैया, आपको है अर्पण
अपना सब कुछ कर दिया,आपको समर्पण
लौंग इलायची  भोग लगाया, आपको भाव से हमने बुलाया
जो भी है रूखा-सूखा, सहर्ष स्वीकार करो माँ
भोग अमृत बनाइये, मेरी प्यारी मैया आइये
माँ अन्नपूर्णा आइये, महागौरी मैया आईये
प्रेम से भोग लगाईये...

नौ रूपों वाली मैया, मेरी भोली भाली मैया
सुन लो विनय हमारी, मेरी मेहरोंवाली मैया
हे दया की सागर, क्षमा अपराध करो सब मेरा
कष्टों ने हमको मैया, है चारों ओर से घेरा
मेरे कष्टों को मिटाइये, माँ भवानी आइये
माँ जगदम्बे मैया आइये, माँ शेरोवाली आइये
प्रेम से भोग लगाईये
मैया भाव के...✍️

मैं निर्धन दुखियारा ,है तेरा ही सहारा
पार करो मेरी नैया, माँ बनके खेवनहारा
मैं मूढ़मति खल कामी , माँ तुम्हीं मार्ग बतलाओ
हे ममता मयी माता, अपना सौम्य दरश दिखलाओ
आके हृदय लगाइए मेरी प्यारी मैया आइये
हे शिव शक्ति आइये, मनसा मैया आइये
प्रेम से भोग लगाईये , मैया भाव के भोग लगाईये

Post a Comment

0 Comments