Best Hindi Poetry | Mere Dost Hindi Poetry | हिंदी Kavita | gskidiary

नमस्कार दोस्तों, 
                    हम सबके जीवन में मित्र जरुर होते हैं  । परन्तु वो बहुत सौभाग्यशाली होते हैं जिनके मित्र/ सखा या सखी वास्तव में मित्रता के प्रति सच्चे और अच्छे होते हैं। एक दोस्ती ही है जिसका कोई रक्त सम्बन्ध नहीं होता फिर भी विशेष होते हैं , यह विश्वास के बंधन से जुड़ा होता है, बंद आँखों से हम मित्रों पर भरोसा कर लेते हैं। जिन्हें हम स्वेच्छा से चुनते हैं वो केवल हमारे मित्र होते हैं। 
 दोस्त एक अनमोल शब्द है। आज मैं आपके समक्ष दोस्ती पर कुछ हिंदी लेख साझा कर रहा हूँ । आशा करता हूँ आपको यह हिंदी कविता पसंद आएगी ।


दोस्त मेरे | gskidiary 


दोस्त मेरे 
नाराज़गी मुस्कराहटें और खट्टी मीठी बातें।
कितने व्यस्त थे हम फिर भी आती सुबह शाम सौगातें।।
क्या कहूँ किससे कह दूँ कुछ समझ नहीं है आता।
दोस्त मेरे बहुत सारे हैं लेकिन कोई तुझसा नहीं है भाता।।
न आये तुझपे कोई भी ग़म।
तेरे साथ हैं हम सब हरदम।।
नहीं अकेले तुम कहीं पर।
भीड़ देख तू कभी नहीं डर।।
तुमको नित नए विजय को पाना है।
विश्व में ऊँचा परचम लहराना है।।
तुम सबकी प्यारी लाडली मासूम सी गुड़िया हो।
उदास चेहरों पर मुस्कराहटों की फुलझड़ियाँ हो।।
सर्वश्रेष्ठ की परिभाषा तुमको लिख सकते हैं।
सँस्कार के सारे गुण तुझमें दिख सकते हैं।।
ख़ुशियों से भरा दिन का लम्हा हो, सुकूँ की हो सारी रातें।
बनके सितारा विश्व में उभरो हैं दिल की ये फरियादें।।
 

Post a Comment

0 Comments