Hindi Gazal | Best Gazal | इज़हार गज़ल | Gazal Lyrics - gskidiary

 
गज़ल| gskidiary

इज़हार 

वो इस तरह से मेरा इंतजार करते हैं ,
हाथों मे लगाके मेहंदी श्रृंगार करते हैं |
नफरत जताते हैं कभी शरमा जाते हैं ,
पर मेरी लंबी आयु का हर त्योहार करते हैं ||
यूँ तो खूबसूरत है वो चाँद से भी ज्यादा ,
पर सादगी से वो अदा-ए -इक़रार करते हैं |
ऐ हवा उस गली जाना तो जरा ये खबर देना ,
कि यादें बेइंतिहा किसी को बेकरार करते हैं ||
ये जो पढ़ते हो यारों मेरे गज़ल-ओ-तराने ,
ये सारे शब्दों के मोती उसीका इज़हार करते हैं |
आँखों ही आँखों से वो जादू कोई करते हैं ,
इस तरह इश्क़ मे , हमको बीमार करते हैं ||
लफ्जों मे कुछ बयां नहीं गज़ब इश्क़ फरमाते हैं , 
हया के दुपट्टे मे वो , पलकों से इज़हार करते हैं |||

Post a Comment

0 Comments